IPL 2024: पंजाब किंग्स के सामने होगी दिल्ली कैपिटल्स, यहां जानिए मैच से जुड़ी सारी जानकारी (Image Source: Google)
Punjab Kings vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच शनिवार, 23 मार्च को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में फैंस की दिलचस्पी इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि ऋषभ पंत इस मैच से ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि पंत मैदान पर बल्ले का दम दिखाएं और दिल्ली को विजयी शुरुआत दिलाएं। दूसरी तरफ, पंजाब की कप्तानी शिखर धवन करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि धवन इस सीज़न में कैसी कप्तानी और प्रदर्शन करते हैं। आइए इस मैच से जुड़ी सारी जानकारी आपको बताते हैं।
मैच डिटेल्स