रोवमैन पॉवेल ने खेला बुलेट शॉट, गेंदबाज ने डरकर हाथ हठाया, गजब फुर्ती दिखाकर बाल-बाल बचा अंपायर, देखें Video
राजस्थान रॉयल्स (RR) के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने गुरुवार (2 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 15 गेंदों में 27 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3...
यान्सेन ने फुल गेंद डाली, जिसपर पॉवेल ने बड़ा तेज शॉट मारा। उनका शॉट इतनी तेज था की यान्सेन ने भी कैच के लिए जाने की बजाए अपना हाथ पीछे कर लिए। अंपायर बर्डे के पास भी अधिक समय नहीं था लेकिन उन्होंने फुर्ती दिखाकर खुद को बचाया।
बता दें कि पॉवेल इस मैच में आखिरी गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए और राजस्थान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।
Trending
Quick Reflexes & lightning-fast evasion
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024
On-field umpires Yeshwant Barde, Anil Chaudhary & #RR Support Coach Sid Lahiri on "that tracer bullet escape" from last night - By @28anand#TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/JLRfn5dnW0
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी (नाबाद 76), ट्रैविस हेड (58) और हेनरिक क्लासेन (नाबाद 42) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए।
इसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट गवाकर 200 रन के आंकड़े तक पहुंची। राजस्थान के लिए रियान पराग (77) और यशस्वी जायसवाल (57) ने तूफानी अर्धशतक जड़े।
Also Read: Live Score
दस मैच में यह राजस्थान की दूसरी हार है, लेकिन टीम 16 प़ॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर बनी हुई है। वहीं हैदराबाद दस मैच में छठी जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।