रोवमैन पॉवेल ने खेला बुलेट शॉट, गेंदबाज ने डरकर हाथ हठाया, गजब फुर्ती दिखाकर बाल-बाल बचा अंपायर, देख (Image Source: BCCI)
राजस्थान रॉयल्स (RR) के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने गुरुवार (2 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 15 गेंदों में 27 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। लेकिन वह टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा पाए।
पॉवेल ने पारी के मार्को यान्सेन द्वारा डाले गए 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा तेज शॉट खेला, जिससे अंपायर यशवंत बर्डे अपनी फुर्ती के चलते बाल-बाल बच गए।
यान्सेन ने फुल गेंद डाली, जिसपर पॉवेल ने बड़ा तेज शॉट मारा। उनका शॉट इतनी तेज था की यान्सेन ने भी कैच के लिए जाने की बजाए अपना हाथ पीछे कर लिए। अंपायर बर्डे के पास भी अधिक समय नहीं था लेकिन उन्होंने फुर्ती दिखाकर खुद को बचाया।