क्विंटन डि कॉक ने खेली शतकीय पारी, ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले विकेटकीपर/ बल्लेबाज बने Images (Twitter)
4 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक 111 रन बनाकर अश्विन की घातक गेंद का शिकार बनए। क्विंटन डि कॉक का टेस्ट में यह पांचवां शतक था तो वहीं भारत की धरती पर क्विंटन डि कॉक का टेस्ट में यह पहला शतक है।
क्विंटन डि कॉक ने अपनी पारी में 163 गेंदों का सामना किया और पारी में उन्होंने 16 चौके और दो छक्के लगाए। शतक जमाकर डिकॉक ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
क्विंटन डि कॉक टेस्ट क्रिकेट में भारत की घरती पर शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं।