Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्विंटन डि कॉक ने खेली शतकीय पारी, ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले विकेटकीपर/ बल्लेबाज बने

4 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक 111 रन बनाकर अश्विन की घातक गेंद का शिकार बनए। क्विंटन डि कॉक का टेस्ट में यह पांचवां शतक था तो वहीं भारत की धरती पर क्विंटन डि कॉक का टेस्ट

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat October 04, 2019 • 17:04 PM
क्विंटन डि कॉक ने खेली शतकीय पारी, ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले विकेटकीपर/ बल्लेबाज बने Images
क्विंटन डि कॉक ने खेली शतकीय पारी, ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले विकेटकीपर/ बल्लेबाज बने Images (Twitter)
Advertisement

4 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक 111 रन बनाकर अश्विन की घातक गेंद का शिकार बनए। क्विंटन डि कॉक का टेस्ट में यह पांचवां शतक था तो वहीं भारत की धरती पर क्विंटन डि कॉक का टेस्ट में यह पहला शतक है।

क्विंटन डि कॉक ने अपनी पारी में 163 गेंदों का सामना किया और पारी में उन्होंने 16 चौके और दो छक्के लगाए। शतक जमाकर डिकॉक ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Trending


क्विंटन डि कॉक टेस्ट क्रिकेट में भारत की घरती पर शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं।

इससे पहले किसी भी साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर ने भारत में टेस्ट खेलते हुए शतक नहीं जमाया था। गौरतलब है कि अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे। टेस्ट में अश्विन ने अबतक 27 दफा 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया है। 

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 385 रन बना लिए हैं। भारत से अब साउथ अफ्रीका 117 रन पीछे है।


Cricket Scorecard

Advertisement