Quinton De Kock becomes the first South African to score 3 centuries in a World Cup edition (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने मंगलवार (24 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। डी कॉक के वनडे करियर का यह 20वां शतक है औऱ इस वर्ल्ड कप में उनका तीसरा। डी कॉक ने इससे पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। इस शतकीय पारी के साथ डी कॉक ने कुछ खा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड
डी कॉक वनडे में सबसे तेज 20 शतक जड़ने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 150 पारी में यह कारनामा कर के एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 175 पारी खेली थी। 108 पारियों के साथ हाशिम अमला इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।