1 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक की आतिशी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के 294 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने आसानी से 36.2 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
PHOTOS: विराट कोहली और गौतम गंभीर दुश्मन से बने दोस्त, देखे खास तस्वीरें
मैन ऑफ द मैच रहे क्विंटन डि कॉक 113 गेंदों में 16 चौके और 11 छक्कों की मदद से 178 रन की बेहतरीन पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसका फायदा उठाया और डेविड वॉर्नर (40) और आरोन फिंच (33) की सलामी जोड़ी ने मिलकर 9.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। वेन पार्नेल ने वॉर्नर का शिकार कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद फेह्लुक्वायो ने कप्तान स्टीवन स्मिथ (8) को क्लीन बोल्ड किया।