साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने मंगलवार (26 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले से चौंकाते हुए अपना नाम वापस ले लिया। डी कॉक मैच से पहले ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के सपोर्ट में घुटना पर बैठने के लिए तैयार नहीं थे। इस कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसकी पुष्टि की है। बोर्ड ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट द्वारा पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद इसे लेकर आगे कोई फैसला लिया जाएगा।
सोमवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक निर्देश जारी किया कि वर्ल्ड कप के बाकी बचे मुकाबले में सभी खिलाड़ियों को ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के सपोर्ट में घुटने पर बैठना होगा।
बोर्ड ने अपने बयान में कहा था,“ टीम को नस्लवाद के खिलाफ एकजुट और लगातार स्टैंड लेते हुए देखा जाना अनिवार्य है, विशेष रूप से साउथ अफ्रीका के इतिहास को देखते हुए।”
Quinton de Kock not playing because of his stand on BLM movement #BlackLivesMatter #SAvsWI #worldT20 pic.twitter.com/LqC76QKCL3
— DK (@DineshKarthik) October 26, 2021