'मुझे कॉल करने के लिए शुक्रिया रोहित', बुरे वक्त में WALL Rahul Dravid का भी सहारा बन गए थे HITMAN
ODI World Cup 2023 के फाइनल में इंडिया की हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया का साथ छोड़ना चाहते थे, लेकिन तब रोहित शर्मा ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।
इंडियन टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर चैंपियन का टाइटल जीता है। इसी के साथ अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का सफर भी टीम के साथ खत्म हो चुका है। इंडियन ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ ने अपनी आखिरी स्पीच भी दे दी है जिसमें उन्होंने कैप्टन रोहित शर्मा को खासतौर पर धन्यवाद कहा।
मुझे कॉल करने के लिए धन्यवाद रोहित
Trending
आपको बता दें कि कोच राहुल द्रविड़ ने हिटमैन को खासतौर पर धन्यवाद किया इसके पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में जब इंडियन टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से घर पर हार का सामना करना पड़ा था तब सिर्फ टीम ही नहीं, बल्कि कोच राहुल द्रविड़ भी पूरी तरह से टूट गए थे।
आलम ये था कि इंडियन टीम की वॉल कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ इंडियन टीम को चैंपियन बनता देखने से पहले ही टीम का साथ छोड़ने का मन बना चुके थे। वो हेड कोच के पद से इस्तीफा देने वाले थे, लेकिन तब हिटमैन ही वॉल का सहारा बन गए।
— BCCI (@BCCI) July 2, 2024
The sacrifices, the commitment, the comeback
#TeamIndia Head Coach Rahul Dravid's emotional dressing room speech in Barbados #T20WorldCup pic.twitter.com/vVUMfTZWbc
रोहित शर्मा ने खुद कोच राहुल द्रविड़ को कॉल किया और उन्हें इस्तीफा देने से मना करते हुए इंडिया का हेड कोच बने रहने के लिए समझाया। कैप्टन के शब्द सुनकर वॉल राहुल द्रविड़ में भी हिम्मत आई और वो रोहित शर्मा की बात मान गए। इस एक फोन कॉल का ये परिणाम निकलकर आया कि सात महीने के अंदर इंडिया ने बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 7 विकेट से मैच जीता और चैंपियन का टाइटल अपने नाम कर लिया।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
राहुल द्रविड़ भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन वो बतौर खिलाड़ी कभी भी टीम इंडिया को चैंपियन बनता नहीं देख पाए। अगर रोहित शर्मा कोच राहुल द्रविड़ को कॉल करके अपने पद पर बने रहने के लिए नहीं समझाते तो ये हो सकता था कि राहुल द्रविड़ बतौर कोच भी ऐसा करने से पहले ही इस्तीफा दे देते, लेकिन हिटमैन ने ऐसा नहीं होने दिया। यही वजह है राहुल द्रविड़ ने रोहित को जाते-जाते खासतौर पर धन्यवाद कहा।