Rose Bowl Cricket Ground (© IANS)
साउथैम्पटन, 10 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।मैच में सिर्फ 7.3 ओवरों का खेल हुआ और इसके बाद लगातार बारिश होने के कारण खेलने लायक स्थिति न बनती देख अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बेहतरीन शुरुआत करते हुए शेल्डन कॉटरेल ने हाशिम अमला (5) और एडिन मार्कराम (5) को पवेलियन भेज दिया था। साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 29 रन था, तभी बारिश आ गई और काफी देर तक जारी रही।
बारिश रुकने के बाद अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया लेकिन स्थिति को खेल के अनुरूप न पाता देख मैच को यहीं खत्म करने का फैसला किया। इस मैच के रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला है।