भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला तीसरा टी20 मैच हो सकता है रद्द, ये है वजह
तिरुवनंतपुरम, 6 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां होने वाले तीसरे टी-20 मैच के लिए तैयारी तो पूरी कर ली गई हैं, लेकिन बारिश परेशानी का सबब बन सकती है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें मंगलवार को तीसरे
राज्य की राजधानी लगभग तीन दशक बाद किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रही है। इससे पहले 1988 में विवियन रिचर्ड्स वाली वेस्टइंडीज ने यहां 25 जनवरी को यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भारत के खिलाफ मैच खेला था।
मैदान की दर्शकों की क्षमता तकरीबन 50,000 है। पुलिस विभाग के आईजी मनोज अब्राहम ने कहा कि सुरक्षा के इंतजाम पूरी तरह से पुख्ता हैं।
Trending
अब्राहम ने कहा, "मैदान के अंदर सिर्फ मोबाइल फोन ले जाने की मंजूरी है।"
मैच को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi