इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes को लेकर आई बुरी खबर, इतने महीने रहेंगे क्रिकेट से दूर (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहेंगे, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार (23 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान स्टोक्स को बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी।
33 वर्षीय स्टोक्स पहले ही अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले भारत के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
ईसीबी के एक बयान में कहा गया है कि आगे के आकलन से चोट की पूरी गंभीरता का पता चला है और स्टोक्स को जनवरी में सर्जरी करानी होगी।