Advertisement

इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes को लेकर आई बुरी खबर, इतने महीने रहेंगे क्रिकेट से दूर

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहेंगे, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार (23 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट...

Advertisement
इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes को लेकर आई बुरी खबर, इतने महीने रहेंगे क्रिकेट से दूर
इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes को लेकर आई बुरी खबर, इतने महीने रहेंगे क्रिकेट से दूर (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 24, 2024 • 07:53 AM

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहेंगे, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार (23 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान स्टोक्स को बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 24, 2024 • 07:53 AM

33 वर्षीय स्टोक्स पहले ही अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले भारत के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। 

Trending

ईसीबी के एक बयान में कहा गया है कि आगे के आकलन से चोट की पूरी गंभीरता का पता चला है और स्टोक्स को जनवरी में सर्जरी करानी होगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते हेमिल्टन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने के दौरान स्टोक्स को चोट लगी थी। जिसके बाद स्टोक्स दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरी थी और इंग्लैंड को इस मुकाबले में 423 रन की विशाल हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। 

सोमवार को स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “  "अभी कुछ और करना है...तो फिर आगे बढ़ो !!!!! मेरे पास अभी बहुत कुछ बाकी है और मुझे अपनी टीम और इस शर्ट के लिए बहुत खून, पसीना और आंसू बहाने हैं।"

"यही वजह है कि मैंने अपने शरीर पर फीनिक्स का चित्र गुदवा रखा है।"

इस साल इससे पहले स्टोक्स बाएं पैर की ही हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड को अगली टेस्ट सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने घर में ही खेलनी है। इसके बाद जून में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज। 

Advertisement

Advertisement