IPL 2021 ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स स्टीव स्मिथ को कर सकती है रिलीज, ये बनेगा नया कप्तान

राजस्थान ने आईपीएल 2018 ऑक्शन से पहले 12.5 करोड़ रुपये खर्च कर स्मिथ को रिटेन किया था। हालांकि आईपीएल से ठीक पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेम्परिंग स्कैंडल में फंसने के चलते उन्होंने राजस्थान की टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी गैरमौजूदगी में 2018 में अंजिक्य रहाणे ने कप्तानी की और राजस्थान ने प्लेऑफ का सफर तय किया।
Trending
अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम स्मिथ को रिलीज करती है तो उनकी जगह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को नया कप्तान बनाया जा सकता है। सैमसन फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की टीम की कप्तानी कर रहे हैं। सैमसन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा थे। राजस्थान ने उन्हें 2018 के ऑक्शन में 8 करोड़ में खरादी था। आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जगह मिली। उन्होंने राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 375 रन बनाए थे,जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे।