Royals (© BCCI)
मोहाली, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
पंजाब ने दो बदलाव किया है। सैम कुरेन की जगह डेविड मिलर और सरफराज खान की जगह अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
राजस्थान ने तीन बदलाव किए हैं। एश्टन टर्नर आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं। वह स्टीव स्मिथ की जगह आए हैं। इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी और ईश सोढी भी अंतिम एकादश में शामिल हैं।