'करो या मरो' के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
जयपुर, 7 मई (CRICKETNMORE)| अच्छी शुरुआत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रास्ते से भटकी राजस्थान रॉयल्स इस पड़ाव पर पहुंच गई है कि उसकी मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होने वाला मुकाबला उसके
जयपुर, 7 मई (CRICKETNMORE)| अच्छी शुरुआत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रास्ते से भटकी राजस्थान रॉयल्स इस पड़ाव पर पहुंच गई है कि उसकी मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होने वाला मुकाबला उसके लिए करो या मरो का मुकबला बन गया है। दोनों टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
इन दोनों के बीच पहला मुकाबला रविवार को ही खेला गया था जहां पंजाब ने राजस्थान को मात दी थी। इसी हार के बाद राजस्थान को लीग के प्ले-ऑफ में बने रहने के लिए आगे के सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
राजस्थान के हिस्से नौ मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक हैं। वहीं पंजाब नौ मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है। एक और जीत पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचा देगी। वहीं हार राजस्थान का लीग में सफर खत्म कर देगी।
इस सीजन में शुरुआती कुछ मैचों के बाद न राजस्थान की गेंदबाजी चली है न बल्लेबाजी।
कप्तान अंजिक्य रहाणे बल्ले से औसत प्रदर्शन ही कर पाए हैं। वहीं बेन स्टोक्स और लोकेश राहुल का बल्ला भी शांत ही रहा है। सिर्फ युवा बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला भी अभी तक राजस्थान के लिए चला है। उन्होंने नौ मैचों में 38.75 की औसत से 310 रन बनाए हैं।