टीम इंडिया के इन दो दिग्गजों को BCCI ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए किया नामांकित
मुंबई, 28 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत के दो पूर्व स्पिन गेंदबाजों राजिंदर गोयल और पद्माकर शिवाल्कर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सी.के.नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस
मुंबई, 28 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत के दो पूर्व स्पिन गेंदबाजों राजिंदर गोयल और पद्माकर शिवाल्कर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सी.के.नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। यह अवार्ड बुधवार को बेंगलुरू में पांचवें एमएके पटौदी मेमोरियल लेक्चर के बाद बीसीसीआई के वार्षिक अवार्ड समारोह में दिए जाएंगे।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए सी.के. नायडू अवार्ड समिति ने राजिंदर और पदमाकर के नाम दिए हैं।
Trending
बीसीसीआई ने साथ ही पहली बार महिला क्रिकेट में शानदार योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट देने की घोषणा की। अवार्ड के लिए समिति ने शांता रंगास्वामी को नामांकित किया है।
भारतीय क्रिकेट में विशेष योगदान देने के लिए दिए जाने वाले अवार्ड के लिए समिति ने वमन विश्वनाथ कुमार, रमाकांत देसाई को नामांकित किया है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में लौटेगा यह दिग्गज खिलाड़ी
इतिहासकार रामचंद्र गुहा और महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी की समिति ने बयान में कहा है, "बीसीसीआई को राजिंदर और पद्माकर की मेहनत को पहचान देने की जरूरत है जो भारत के लिए नहीं खेल पाए।"
मुंबई के शिवाल्कर ने 124 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 589 विकेट अपने नाम किए। वहीं हरियाणा के राजिंदर ने 750 प्रथम श्रेणी विकेट लिए, जिसमें से 637 विकेट उन्होंने रणजी ट्रॉफी में लिए।