Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2016: ग्रुप-ए में पंजाब, गुजरात, रेलवे की सधी शुरुआत

नई दिल्ली/नागपुर/हुबली, 21 नवंबर | सोमवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के छठे दौर में ग्रुप-ए में पंजाब, गुजरात और रेलवे ने अपने-अपने मुकाबले की सधी शुरुआत की है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मध्य प्रदेश

Advertisement
रणजी ट्रॉफी 2016: ग्रुप-ए में पंजाब, गुजरात, रेलवे की सधी शुरुआत
रणजी ट्रॉफी 2016: ग्रुप-ए में पंजाब, गुजरात, रेलवे की सधी शुरुआत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 22, 2016 • 12:46 AM

नई दिल्ली/नागपुर/हुबली, 21 नवंबर | सोमवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के छठे दौर में ग्रुप-ए में पंजाब, गुजरात और रेलवे ने अपने-अपने मुकाबले की सधी शुरुआत की है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए रेलवे ने सलामी बल्लेबाज सौरभ वाकसकर (62), नितिन भिल्ले (नाबाद 102) और अरिंदम घोष (नाबाद 61) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दो विकेट पर 249 रन बना लिए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में कोहली का एक और कारनामा, तोड़ दिया एक साथ कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को

सौरभ के अलावा शिवाकांत शुक्ला (17) का विकेट रेलवे ने गंवाया है। भिल्ले और घोष के बीच अब तक 132 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। उधर नागपुर में विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर चल रहे ग्रुप-ए के एक अन्य मैच में पंजाब ने तमिलनाडु के खिलाफ छह विकेट पर 241 रन बना लिया है।

युवराज सिंह की अनुपस्थिति में पंजाब की कमान संभाल रहे गुरकीरत सिंह (27) तो बल्ले खास योगदान नहीं दे सके। लेकिन सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा (73) और उदय कौल (56) ने अहम पारियां खेलीं। जीवनजोत सिंह (30) ने मनन के साथ 97 रनों की साझेदारी कर पंजाब को मजबूत शुरुआत दिलाई। दिन का खेल खत्म होने तक गीतांश खेड़ा 22 और संदीप शर्मा चार रन बनाकर नाबाद लौटे। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, अदाएं आपको दिवाना बना देगी

तमिलनाडु के लिए कृष्णमूर्ति विग्नेश ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए हैं। केएससीए राजनगर स्टेडियम में शुरू हुए ग्रुप-ए मैच की बात करें तो प्रियांक कीरीट पांचाल (नाबाद 122) और सलामी बल्लेबाज समित गोहेल (87) की दमदार पारियों की बदौलत गुजरात ने मुंबई के खिलाफ ठोस शुरुआत करते हुए तीन विकेट पर 246 रन बना लिए हैं।

गोहेल और पांचाल ने 172 रनों की साझेदारी करते हुए गुजरात को बेहद मजबूत शुरुआत दिलाई। विशाल दाभोलकर ने एक ही ओवर में गोहेल और भार्गव मेराई के विकेट चटकाकर गुजरात को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की। कप्तान पार्थिव पटेल (12) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। OMG: मोहम्मद शमी ने बनाया बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

लेकिन पांचाल ने 22 रनों पर नाबाद लौटे मनप्रीत जुनेजा के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 43 रनों की साझेदारी निभाते हुए टीम को संभाल लिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 22, 2016 • 12:46 AM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement