Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2016: आंध्र ने त्रिपुरा पर ली 206 रनों की बड़ी बढ़त

वलसाड़, 15 नवंबर | प्रशांत कुमार (129) और कप्तान हनुमा विहारी (नाबाद 144) की शतकीय पारियों की बदौलत आंध्र प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के ग्रुप-सी मुकाबले में सोमवार को तीन विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाते

Advertisement
रणजी ट्रॉफी 2016 : आंध्र ने त्रिपुरा पर ली 206 रनों की बड़ी बढ़त
रणजी ट्रॉफी 2016 : आंध्र ने त्रिपुरा पर ली 206 रनों की बड़ी बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 15, 2016 • 12:33 AM

वलसाड़, 15 नवंबर | प्रशांत कुमार (129) और कप्तान हनुमा विहारी (नाबाद 144) की शतकीय पारियों की बदौलत आंध्र प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के ग्रुप-सी मुकाबले में सोमवार को तीन विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाते हुए त्रिपुरा पर पहली पारी में 206 रनों की बड़ी बढ़त ले ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान हनुमा के साथ द्वारका रवि तेजा 10 रन पर नाबाद लौटे।  BREAKING: लाइव मैच के दौरान हाशिम अमला को कहा गया आतंकवादी, मिली 3 साल की सजा

हनुमा 336 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके लगा चुके हैं, जबकि शतक लगाकर पवेलियन लौट चुके प्रशांत ने 235 गेंदों पर दो छक्के और 13 चौके लगाए। टीम के लिए रिक्की भुई (64) ने भी अहम पारी खेली। त्रिपुरा के लिए गुरिंदर सिंह ने दो, जबकि कप्तान मणिशंकर मुरासिंह ने एक विकेट हासिल किया है। हॉबर्ट टेस्ट मैच में वॉर्नर हुए रोचक तरीके से आउट, हैरान रह गया क्रिकेट वर्ल्ड

आंध्र प्रदेश ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत त्रिपुरा की पहली पारी 171 रनों पर समेट दी थी। आंध्र के लिए डीपी विजयकुमार ने त्रिपुरा के सर्वाधिक चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। चिपुरापल्ली स्टीफन को तीन, भार्गव भट्ट को दो और के.वी. शशिकांत को एक सफलता हासिल हुई।

त्रिपुरा के लिए पहली पारी में बंटी रॉय (34), विशाल घोष (31) और समित पटेल (23) ने अहम योगदान दिया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 15, 2016 • 12:33 AM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement