Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के अनिकेत चौधरी की गेंदबाजी का कमाल, राजस्थान की हुई जीत

16 दिसंबर। अनिकेत चौधरी (5/25) की गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी के मैच में रविवार को ओडिशा को 35 रनों से हरा दिया। केआईआईटी स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में राजस्थान के लिए अनिकेत ने दोनों

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 16, 2018 • 17:46 PM
रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के अनिकेत चौधरी की गेंदबाजी का कमाल, राजस्थान की हुई जीत Images
रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के अनिकेत चौधरी की गेंदबाजी का कमाल, राजस्थान की हुई जीत Images (Twitter)
Advertisement

16 दिसंबर। अनिकेत चौधरी (5/25) की गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी के मैच में रविवार को ओडिशा को 35 रनों से हरा दिया। केआईआईटी स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में राजस्थान के लिए अनिकेत ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट हासिल किए।  

राजस्थान की पहली पारी ओडिशा ने बसंत मोहंती (6/20) और राजेश मोहंती (3/63) की शानदार गेंदबाजी के दम पर 135 रनों पर समेट दी।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

इस पारी में राजस्थान के लिए केवल महिपाल लोमरोर (85) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, टीम का कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। 

अपनी गेंदबाजी से करारा जवाब देते हुए राजस्थान ने ओडिशा की पहली पारी को 111 रनों पर ही समेट दिया। अनिकेत के अलावा, तनवीर उल हक ने भी टीम के लिए पांच विकेट हासिल किए। 

ओडिशा के लिए देबाशीष सामंत्री ने (50) अर्धशतक बनाया और अभिषेक राउत ने 24 रनों का योगदान दिया। टीम के तीन बल्लेबाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। 

राजस्थान ने इसके बाद, दूसरी पारी में अमित कुमार गौतम (51) के अर्धशतक और सलमान खान की ओर से बनाए गए 39 रनों की बदौलत 148 रनों का स्कोर बनाया। 

ओडिशा को जीत के लिए अब 172 रनों के स्कोर की जरूरत थी लेकिन राजस्थान ने अनिकेत और तनवीर (3/39) की गेंदबाजी से प्रतिद्वंद्वी टीम को इस स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया और 137 रनों पर ही उसकी पारी समेट कर जीत हासिल की। 

इसके अलावा, ग्रुप-सी में चरण बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एक अन्य मैच में जम्मू एवं कश्मीर ने हरियाणा को 130 रनों से हरा दिया। 

राजस्थान ने अपनी दोनों पारियों के तहत हरियाणा को 221 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हरियाणा हासिल नहीं कर पाई और इरफान पठान (5/18) की शानदार गेंदबाजी के दम पर उसकी दूसरी पारी 91 रनों पर समेट दी। 

इरफान के अलावा, उमर नाजीर मीर ने तीन विकेट हासिल किए। मोहम्मद मदस्सिर और आकाश चौधरी को एक-एक विकेट हासिल हुआ। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS