Advertisement

रणजी ट्रॉफी: सौरव और महेश ने रेलवे को संभाला

नागपुर, 15 नवंबर | सौरव वाकास्कर (104) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत रेलवे ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मैच के दूसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए। विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा

Advertisement
रणजी ट्रॉफी : सौरव और महेश ने रेलवे को संभाला
रणजी ट्रॉफी : सौरव और महेश ने रेलवे को संभाला ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 15, 2016 • 12:28 AM

नागपुर, 15 नवंबर | सौरव वाकास्कर (104) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत रेलवे ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मैच के दूसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए। विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन बना लिए हैं। वह अभी भी रेलवे से सौ रन पीछे है।

दिन का खेल खत्म होने तक केदार देवधर आठ और आदित्य वाघमोडे 15 रन बनाकर क्रीज पर थे।  पहले दिन बड़ौदा को 183 रनों पर समेटने के बाद बिना विकेट खोए 39 रन बनाने वाली रेलवे ने दूसरे दिन की अच्छी शुरुआत की। सौरव के साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज शिवकांत शुक्ला (55) ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े।  हॉबर्ट टेस्ट मैच में वॉर्नर हुए रोचक तरीके से आउट, हैरान रह गया क्रिकेट वर्ल्ड

युसूफ पठान ने शिवकांत को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। यहां से बड़ौदा के गेंदबाज हावी हो गए और रेलवे ने 140 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। सौरव ने फैज अहमद (26) और फिर महेश रावत (72) के साथ चौथे और पांचवें विकेट के लिए क्रमश: 44 और 41 रनों की साझेदारी कर टीम को संतुलन प्रदान किया। 

193 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेलने वाले सौरव 225 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौटे। सौरव के जाने के बाद महेश एक छोर पर अकेले संघर्ष करते रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। महेश के रूप में ही रेलवे का आखिरी विकेट गिरा।  BREAKING: लाइव मैच के दौरान हाशिम अमला को कहा गया आतंकवादी, मिली 3 साल की सजा
 
बड़ौदा के लिए अतित सेठ ने चार विकेट लिए। बाबासाफी पठान ने तीन विकेट अपने नाम किए। युसूफ और स्वप्निल सिंह को एक-एक विकेट मिला। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 15, 2016 • 12:28 AM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement