Advertisement

रणजी ट्रॉफी: सौराष्ट्र सेमीफाइनल में पहुंचा, बल्लेबाजों के दम पर मैच हुआ ड्रा

24 फरवरी। सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने यहां सीएसआर शर्मा कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को आंध्र से ड्रॉ खेलने के बावजूद सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सौराष्ट्र ने अपनी...

Advertisement
रणजी ट्रॉफी: सौराष्ट्र सेमीफाइनल में पहुंचा, बल्लेबाजों के दम पर मैच हुआ ड्रा Images
रणजी ट्रॉफी: सौराष्ट्र सेमीफाइनल में पहुंचा, बल्लेबाजों के दम पर मैच हुआ ड्रा Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 24, 2020 • 04:02 PM

24 फरवरी। सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने यहां सीएसआर शर्मा कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को आंध्र से ड्रॉ खेलने के बावजूद सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 24, 2020 • 04:02 PM

सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 419 रन बनाए थे और उसने आंध्र को उसकी पहली पारी में 136 रन पर ढेर करके 283 रनों की बढ़त बना ली थी। इसके बाद सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 426 रन का स्कोर बनाया और फिर आंध्र के सामने जीत के लिए 710 रन का विशाल लक्ष्य रखा दिया।

आंध्र ने इस लक्ष्य के जवाब में 35 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बना लिए थे और उसे अभी भी जीत के लिए 561 रन और बनाने थे, लेकिन तभी मैच ड्रॉ हो गया। मैच ड्रॉ होने के बाद सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में बढ़त लेने के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच गई।

आंध्र के लिए उसकी दूसरी पारी में कप्तान श्रीकर भरत ने नाबाद 55, करण शिंदे ने नाबाद 27, सीआर गणेश्वर ने 29, प्रशांत कुमार ने 18 और ज्योति साई कृष्णा ने 16 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए धर्मेद्रसिंह जडेजा और प्रेरक माकंड ने दो-दो विकेट लिए।

Trending

Advertisement

Advertisement