Advertisement

OMG: कोलकाता टेस्ट से पहले कप्तान विराट कोहली का ये कैसा बयान!

कोलकाता, 29 सितम्बर (CRICKETNMORE): भारतीय टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने से सिर्फ एक कदम दूर है, लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि वह रैकिंग की चिंता नहीं करते क्योंकि रिकार्ड से उन्हें प्रेरणा नहीं

Advertisement
विराट कोहली इमेज
विराट कोहली इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 29, 2016 • 02:48 PM

कोलकाता, 29 सितम्बर (CRICKETNMORE): भारतीय टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने से सिर्फ एक कदम दूर है, लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि वह रैकिंग की चिंता नहीं करते क्योंकि रिकार्ड से उन्हें प्रेरणा नहीं मिलती। भारत इस समय टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। वह अगर यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला दूसरा टेस्ट मैच जीत लेता है तो पाकिस्तान को पछाड़ कर शीर्ष टीम बन जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 29, 2016 • 02:48 PM

धोनी की फिल्म पर शुरू हुआ विवाद, शरहद पार पाकिस्तान में नहीं होगी रिलीज

Trending

कोहली ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "रिकार्ड से मुझे प्रेरणा नहीं मिलती। अगर आप दो साल के पहले की टीम और अब की टीम देखेंगे और हम जिस तरह से खेल रहे हैं उसका आंकलन करेंगे तो पता चलेगा कि इससे बच कर निकल जाना आसान होता है। अगर आप हमेशा रैकिंग पर ध्यान देंगे और हर समय उसी के बारे में सोचेंगे तो आप अपनी एकाग्रता खो बैठेंगे।" 

कोहली ने कहा, "जब आप बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं तो आप रिकार्ड के बारे में नहीं सोचते हैं। यह आपका ध्यान प्रक्रिया से हटा देता है। मैं और टीम क्रिकेट के स्तर में सुधार पर काम कर रहे हैं।"

PHOTOS बेहद ही खूबसूरत है लसिथ मलिंगा की वाइफ तान्या, तस्वीरें देख खुशी से पागल हो जाएंगे आप

भारतीय कप्तान ने कहा, "हम रैंकिंग की चिंता नहीं करते, यह स्थायी नहीं है। अगर हम इससे जुड़े रहेंगे तो हम दुखी हो जाएंगे। रैंकिंग बदलती हैं। अगर अन्य टीमें अच्छा खेलेंगीं को रैंकिंग बदलेंगी। अगर हम इसके बारे में हमेशा सोचते रहेंगे तो इससे हमें मदद नहीं मिलेगी।"

Advertisement

TAGS
Advertisement