कोलकाता, 29 सितम्बर (CRICKETNMORE): भारतीय टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने से सिर्फ एक कदम दूर है, लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि वह रैकिंग की चिंता नहीं करते क्योंकि रिकार्ड से उन्हें प्रेरणा नहीं मिलती। भारत इस समय टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। वह अगर यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला दूसरा टेस्ट मैच जीत लेता है तो पाकिस्तान को पछाड़ कर शीर्ष टीम बन जाएगा।
धोनी की फिल्म पर शुरू हुआ विवाद, शरहद पार पाकिस्तान में नहीं होगी रिलीज
कोहली ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "रिकार्ड से मुझे प्रेरणा नहीं मिलती। अगर आप दो साल के पहले की टीम और अब की टीम देखेंगे और हम जिस तरह से खेल रहे हैं उसका आंकलन करेंगे तो पता चलेगा कि इससे बच कर निकल जाना आसान होता है। अगर आप हमेशा रैकिंग पर ध्यान देंगे और हर समय उसी के बारे में सोचेंगे तो आप अपनी एकाग्रता खो बैठेंगे।"