Advertisement
Advertisement
Advertisement

राशिद खान तीनों फॉर्मेट में बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान

काबुल, 12 जुलाई (CRICKETNMORE)| स्पिनर राशिद खान क्रिकेट की तीनों फॉर्मेट में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। आईसीसी वर्ल्ड कप से...

Advertisement
Rashid Khan
Rashid Khan (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 12, 2019 • 10:06 PM

काबुल, 12 जुलाई (CRICKETNMORE)| स्पिनर राशिद खान क्रिकेट की तीनों फॉर्मेट में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी से हटाए गए असगर अफगान को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 12, 2019 • 10:06 PM

असगर वर्ल्ड कप से पहले खेल के तीनों प्रारुपों में टीम के कप्तान थे लेकिन वर्ल्ड कप से कुछ महीनों पहले उन्हें कप्तानी से हटा गुलबदीन नैब को वनडे, राशिद को टी-20 और रहमत शाह को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। 

Trending

नैब की कप्तानी में ही अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप खेला था लेकिन एक भी मैच जीत नहीं सकी थी। उसे अपने सभी नौ मैचों में हार मिली थी। इसके बाद बोर्ड ने राशिद को तीनों प्रारुपों में टीम की कमान सौंपने का फैसला किया है। 

अफगानिस्तान को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है और इसमें राशिद खान कप्तानी करेंगे। इसके बाद उसे बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणिय सीरीज भी खेलनी है। 

यहां से वह अपने दूसरे घर भारत जाएगी जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी।
 

Advertisement

Advertisement