पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का दूसरा हाफ जैसा सोचा था बिल्कुल उसी अंदाज में शुरू हुआ है। लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच खेले गए पहले मुकाबले में राशिद खान(Rashid Khan) के धमाके की बदौलत लाहौर कलंदर्स ने बाज़ी मार ली।
दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुके अफगानिस्तान के राशिद खान ने कलंदर्स की ओर से खेलते हुए सबसे पहले गेंद से कमाल किया और उसके बाद आखिरी ओवर में 5 गेंदों में 15 रन बनाकर अपनी टीम को चमत्कारिक जीत दिला दी। राशिद ने गेंदबाज़ी के दौरान चार ओवर के स्पैल में महज नौ रन देकर एक विकेट लिया।
इसके बाद जब उनकी टीम को बैटिंग में जरूरत पड़ी तो राशिद ने यहां भी कमाल दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पांच गेंद में 15 रन उड़ाकर टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी।राशिद के अलावा जेम्स फॉकनर ने भी कलंदर्स की जीत में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने तीन विकेट लिए।
Relive @rashidkhan_19’s fireworks for @lahoreqalandars as he snatched victory away from @IsbUnited at the end!#HBLPSL6 | #MatchDikhao | #LQvIU pic.twitter.com/fvFOvJpiZv
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) June 9, 2021