Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: राशिद खान ने जड़ा तूफानी पचास, 9 गेंदों में चौकों-छक्कों से ठोके 48 रन, लेकिन फजलहक फारूकी का पंजा पड़ा भारी

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) ने मंगलवार (20 अगस्त) को स्पीन घर टाइगर्स (Speen Ghar Tigers ) औऱ अमो शार्क्स (Amo Sharks) के बीच खेले गए शपगीजा लीग क्रिकेट 2024 (Shpageeza Cricket League)  मुकाबले...

Advertisement
WATCH: राशिद खान ने जड़ा तूफानी पचास, 9 गेंदों में चौकों-छक्कों से ठोके 48 रन, लेकिन फजलहक फारूकी का
WATCH: राशिद खान ने जड़ा तूफानी पचास, 9 गेंदों में चौकों-छक्कों से ठोके 48 रन, लेकिन फजलहक फारूकी का (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 21, 2024 • 01:37 PM

इसके अलावा गेंदबाजी में तीन ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 21, 2024 • 01:37 PM

हालांकि इस मुकाबले में राशिद की टीम स्पीन घर टाइगर्स को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 26 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमो शार्क्स ने 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन का विशाल स्कोर बनाया। ओपनिंग बल्लेबाद जुबैद अकबरी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंद में 82 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और सात छक्के जड़े। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पीन घर टाइगर्स की शुरूआत बहुत खराब रही और पहले पांच विकेट सिर्फ 20 रन के कुल स्करो पर गिर गए। इसके बाद राशिद ने इकराम अलीखिल के साथ मिलकर पारी को थोड़ा संभाला। राशिद के अलावा इकराम ने 23 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टीम का कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

12 ओवर के बाद स्पीन घर टाइगर्स ने 9 विकेट गवाकर 112 रन बना लिए थे, जिसके बाद बारिश ने खलल डाला औऱ डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार अमो शार्क्स ने जीत हासिल की। अमो शार्क्स के लिए तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने शानदार 5 विकेट हासिल किए। 

Advertisement


Advertisement