भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन चुनी है। यहां उन्होंने इस टीम में उन खिलाड़ियों को रखा है जिसके खिलाफ वो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान खेले। यही वजह से इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। गौतम गंभीर की टीम में तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी और तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जगह मिली है।
गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्स कीड़ा के साथ बात करते हुए अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड इलवेन (जिनके खिलाफ वो खेले) चुनी। उन्होंने यहां सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को चुना। इनके अलावा उन्होंने एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी जो कि एक धाकड़ ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स हैं।
ये भी पढ़ें: हो गया ऐलान, युवराज सिंह पर भी बनेगी बायोपिक; जान लीजिए कौन निभा सकता है YUVI का किरदार!