Yuvraj Singh Biopic: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, बीते समय में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों पर बॉलीवुड ने बायोपिक बनाई है और ऐसे में अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी जल्द ही इस लिस्ट में शामिल होने वाले हैं। जी हां, युवराज सिंह पर जल्द ही बायोपिक बनने वाली है जिसकी घोषणा भी हो गई है।
tseriesfilms ने मंगलवार (20 अगस्त) को खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो साझा करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि युवराज सिंह की बायोपिक को भूषण कुमार और रवि भंगचांदका प्रोड्यूस करने वाले हैं। ये भी जान लीजिए कि अब तक इस बायोपिक के टाइटल और कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन युवराज सिंह ने अपने पिछले कई इंटरव्यू में इशारों ही इशारों में अपनी पसंद दुनिया के सामने जरूर रखी है।
युवराज सिंह ने अपने पुराने इंटरव्यू में ये कहा था कि अगर उनके ऊपर भविष्य में बायोपिक बनती है तो वो अपना करिदार निभाते हुए रणबीर कपूर या सिद्धांत चतुर्वेदी को देखना चाहेंगे। हालांकि युवराज को इस बात का भी अंदाजा है कि ये फैसला उनका ना होकर मूवी मेकर्स का होने वाला है। अब युवराज की ये इच्छा पूरी होती है या नहीं, ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा।