अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) ने मंगलवार (20 अगस्त) को स्पीन घर टाइगर्स (Speen Ghar Tigers ) औऱ अमो शार्क्स (Amo Sharks) के बीच खेले गए शपगीजा लीग क्रिकेट 2024 (Shpageeza Cricket League) मुकाबले में अपनी तूफानी अर्धशतक से धमाल मचा दिया। उन्होंने 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो इस टूर्नामेंट में सबसे तेज है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पीन घर टाइगर्स की टीम के लिए नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान राशिद खान ने 26 गेंदों में 203.84 की स्ट्राईक रेट से 53 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के जड़े। उन्होंने अपनी पारी में 48 रन 9 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। राशिद के इस पारी के दौरान कई शानदार शॉट्स लगाए, इसमें ट्रेंडी 'नो-लुक' सिक्स, सिग्नेचर 'नागिन शॉट' और हेलीकॉप्टर शॉट शामिल है।
इसके अलावा गेंदबाजी में तीन ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।