Advertisement
Advertisement
Advertisement

'लोग सोचते हैं कि मैं जोस बटलर की पत्नी हूं', रस्सी वैन डेर डूसन का टूट सकता है दिल

रस्सी वैन डेर डूसन की पत्नी लारा स्टेंड में बैटकर जोस बटलर के लिए जमकर चीयर करते हुए नजर आती हैं। वो जिस तरह से बटलर को चीयर करती हैं उसे देखकर लगता है कि वो उनकी पत्नी हैं।

Advertisement
Cricket Image for Rassie van der Dussen wife Lara on Rajasthan Royals batter Jos Buttler
Cricket Image for Rassie van der Dussen wife Lara on Rajasthan Royals batter Jos Buttler (Rassie van der Dussen wife and jos buttler)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 28, 2022 • 04:12 PM

राजस्थान रॉयल्स की हर जीत में हर एक्साइटिंग मोमेंट में एक लड़की को स्टेंड में बैठे टीम के लिए चीयर करते हुए देखा गया है। ये लड़की कोई और नहीं बल्की RR के बल्लेबाज रस्सी वैन डेर डूसन की पत्नी लारा वैन डेर डूसन हैं। लेकिन, फैंस द्वारा उन्हें गलती से जोस बटलर की पत्नी समझा जा रहा है। बटलर की पत्नी और उनका परिवार पिछले हफ्ते बायो बबल में आया, जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज वैन डेर डूसन इस सीजन में सिर्फ तीन गेम ही खेल पाए हैं लेकिन उनकी पत्नी टीम को चीयर करने के लिए लगातार मैदान पर मौजूद रहती हैं

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 28, 2022 • 04:12 PM

फैंस में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है कि लारा जोस बटलर की पत्नी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में लारा ने इस स्थिति के बारे में खुलकर बोला है। रॉयल्स पॉडकास्ट पर बोलते हुए लारा ने कहा, 'लोग सोचते हैं कि मैं जोस बटरल की पत्नी हूं। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं कई बार उनकी बल्लेबाजी के दौरान कैमरे में आ जाती हूं।'

Trending

लारा ने आगे कहा, 'धनश्री और मैं मैदान में खुद को कंट्रोल नहीं कर सकते क्योंकि हम काफी उत्साहित रहते हैं। जैसे-जैसे हम इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ते रहे जोस बटलर के 100 भी बढ़ते रहे और शायद मेरे सेलिब्रेशन ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि शायद मैं उनकी पत्नी हूं। यह काफी दिलचस्प है।'

यह भी पढ़ें: इमरान ताहिर: पाकिस्तान के लिए खेलते थे, साउथ अफ्रीका में रहने वाली भारतीय मूल की लड़की को दे बैठे थे दिल

लारा ने कहा, 'रस्सी ने आईपीएल में उतना नहीं खेला है इसलिए मैं उसे वैसा ही भाव नहीं दिखा पाती जैसा भाव में बटलर के लिए दिखाती हूं। मैं अभी के लिए जोस बटरल को चीयर करुंगी और इसका आनंद लूंगी।'बता दें कि जोस बटलर बल्लेबाजी विभाग में अब तक राजस्थान रॉयल्स की रीढ़ बने हुए हैं। चार शतकों के साथ टूर्नामेंट में अब तक 16 मैचों में 58.86 की औसत से उनके बल्ले से 824 रन निकल चुके हैं।

Advertisement

Advertisement