एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मैच के दौरान अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का एक अहम और आसान कैच टपका दिया था। इस ड्राप कैच के कारण युवा गेंदबाज़ को सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब इस घटना पर युवा गेंदबाज़ रवि बिश्नोई ने अर्शदीप सिंह का बचाव करते हुए रिएक्शन दिया है।
22 साल के रवि बिश्नोई का मानना है कि कैच छूट जाना गेम का हिस्सा है और यह गलती बडे़ से बड़े खिलाड़ी से भी हो सकती है। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह का यह कहते हुए बचाव किया कि वह कैच अर्शदीप की जगह उनसे भी छूट सकता था।
रवि बिश्ननोई ने पीटीआई से बातचीत करते हुए अपना बयान दिया। वह बोले, 'पाजी मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। हम सभी को पता है कि कैच छूट जाना गेम का हिस्सा है। यह अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों के साथ भी हो सकता है। ऐसा भी हो सकता था कि अर्शदीप गेंदबाज़ी कर रहे होते और मुझसे वह कैच छूट जाता।'
One title
— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
One goal
Our squad #TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/Dw9fWinHYQ