Advertisement
Advertisement
Advertisement

'इन दोनों के चेहरे पर जाकर बोलता', कोहली और रोहित के बीच दरार की खबरों पर बोले रवि शास्त्री

बीते दिनों कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने इस सवाल पर खुलकर बातचीत की

Advertisement
Cricket Image for Ravi Shastri Reacts To Rift Between Virat Kohli And Rohit Sharma
Cricket Image for Ravi Shastri Reacts To Rift Between Virat Kohli And Rohit Sharma (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 02, 2021 • 01:10 PM

बीते दिनों कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने इस सवाल पर खुलकर बातचीत की है। रवि शास्त्री ने कहा है कि उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कभी कोई दरार नहीं देखी और उनका समन्वय हमेशा अच्छा रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 02, 2021 • 01:10 PM

टाइम्स नॉउ के साथ बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, 'मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। इसलिए जब लोग मुझसे इस तरह पूछते हैं, तो मैं कहता हूं कि तुमने जो देखा है, मैंने वो नहीं देखा। हमेशा उनके बीच तालमेल अच्छा रहा है। मैंने इससे टीम को प्रभावित होते हुए कभी नहीं देखा। अगर मुझे टीम में कुछ ऐसा दिखता तो मैं विराट या रोहित के चेहरे पर जाकर कहूंगा। लेकिन एक बार भी मैंने ऐसा नहीं देखा है।'

Trending

बता दें कि विशेष रूप से, अतीत में ऐसी कई रिपोर्टें सामने आई हैं, जिन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के बीच कथित रूप से दरार का इशारा किया है। इस दरार के पीछे विभिन्न कारणों का अनुमान लगाया गया था। हालांकि शास्त्री ने अब अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

क्या कहा था विराट कोहली ने: विराट कोहली ने कहा, 'मैंने भी बहुत कुछ सुना है। सफल होने के लिए ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत जरूरी है। अगर यह (दरार की अफवाह) सच होती तो हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता। ऐसी खबरें पढ़ना हास्यास्पद है। हम तथ्यों की अनदेखी कर रहे हैं। हम अच्छी चीजों की ओर आंखें मूंद रहे हैं।'

Advertisement

Advertisement