मेलबर्न, 23 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में ऑफ स्पिनर रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने पर हो रही आलोचनाओं पर अब जाकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जडेजा को पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। उन्हें अंतिम एकादश से बाहर रखा गया था। हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारियों में क्षेत्ररक्षण करते हुए नजर आए थे। भारत इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था जहां उसे 146 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
शास्त्री ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में जडेजा को अंतिम एकादश में न खिलाने का खुलासा करते हुए कहा कि उनके (जडेजा) कंधे में उस समय से जकड़न थी जब वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे और यहां पहुंचने के चार दिन बाद उन्हें इंजेक्शन दिए गए थे।
शास्त्री ने कहा, "जब आप लाखों मील दूर बैठे होते हों तो बातें बनाना आसान होता है। जडेजा के साथ समस्या यह थी कि कंधे में जकड़न के कारण ऑस्ट्रेलिया आने के चार दिन बाद उन्होंने इंजेक्शन लिया था। इसका असर होने में कुछ समय लगा।"