दुनिया के नंबर 1 स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बन गए हैं तेज गेंदबाज, ये रहा सबूत
11 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया सेंचुरियन टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारियां कर रही है, जिसकी शुरुआत 13 फरवरी से होगी। आज टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। प्रैक्टिस सेशन
हालांकि बीसीसीआई ने इस वीडियो के साथ किए गए ट्वीट में साफ लिखा है कि अश्विन ये सब मजाक के तौर पर कर रहे हैं।
Just for fun - when @ashwinravi99 decided to bowl seam instead of spin #SAvIND pic.twitter.com/7bsCpndNkk
Trending
— BCCI (@BCCI) January 11, 2018
बता दें कि मौजूदा में दुनिया के नंबर 1 स्पिनर अश्विन केपटाउन टेस्ट में ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए और सेंचुरियन की पिच से भी उन्हें न के बराबर मदद मिलेगी। अगर उन्हें दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए उन्हें कोई खास तरकीब निकालनी होगी।