Advertisement

एडिलेड टेस्ट से पहले अश्विन को ऑस्ट्रेलिया से लगा डर, आखिर में कहनी पड़ी ऐसी बात

1 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारत और क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के बीच यहां खेला गया अभ्यास मैच बिना किसी नजीते के शनिवार को ड्रॉ...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 01, 2018 • 18:18 PM
एडिलेड टेस्ट से पहले अश्विन को ऑस्ट्रेलिया से लगा डर, आखिर में कहनी पड़ी ऐसी बात Images
एडिलेड टेस्ट से पहले अश्विन को ऑस्ट्रेलिया से लगा डर, आखिर में कहनी पड़ी ऐसी बात Images (Twitter)
Advertisement

1 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारत और क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के बीच यहां खेला गया अभ्यास मैच बिना किसी नजीते के शनिवार को ड्रॉ पर समाप्त हो गया।  स्कोरकार्ड

भारत की ओर से मोहम्मद शमी को तीन, रविचंद्रन अश्विन को दो और उमेश यादव, इशांत शर्मा, कप्तान विराट कोहली तथा जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिले। 

Trending


अश्विन ने मैच के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या के रूप में पांचवें गेंदबाज की कमी खलेगी। लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों को चतुराई के साथ गेंदबाजी करनी होगी। स्कोरकार्ड

अश्विन ने आगे ये भी कहा कि भारतीय टीम को सीरीज में एक ऱणनीति के सहारे खेलने होगा। अश्विन ने माना कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान पिच सपाट होगी जिससे गेंदबाजों को दूसरे गेंदबाद के साथ साझेदारी में गेंदबाजी कर विरोधी बल्लेबाजों पर लगाम लगाया जा सकता है।


Cricket Scorecard

Advertisement