क्या अश्विन के चैनल पर आंध्र क्रिकेट का पर्दाफाश करेंगे हनुमा विहारी? अश्विन के न्यौते पर आया ये जवा (Image Source: Google)
भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हनुमा विहारी और आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के बीच चल रहे विवाद में अब सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन की एंट्री भी हो गई है। अश्विन ने हनुमा विहारी को अपने यूट्यूब टॉक शो 'कुट्टी स्टोरीज़' में आने के लिए आमंत्रित किया है, अश्विन का ये आमंत्रण तब आया है जब हनुमा विहारी ने आंध्र प्रदेश क्रिकेट बोर्ड की सरेआम आलोचना करते हुए दोबारा उनके लिए कभी ना खेलने का फैसला किया है।
अश्विन ने चुटीले पोस्ट में विहारी से पूछा कि क्या वो चैट शो के लिए उपलब्ध हैं। अश्विन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “आदरणीय विहारी, क्या आप तैयार हैं?”
विहारी ने जवाब देते हुए लिखा, "जब भी आप तैयार हों, मैं भी तैयार हूं।"
Meru Epudu ante apudu https://t.co/AQFP44g4ta
— Hanuma vihari (@Hanumavihari) February 26, 2024