Ravichandran Ashwin (Twitter)
6 अक्टूबर,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया।
अश्विन दिन के अपने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर थेयुनिस डे ब्रयून को क्लीन बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
अश्विन ने 66 मैचों में ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की। मुरलीधरन ने भी 66वें टेस्ट मैच में अपने 350 विकेट पूरे किए थे।
Fewest Tests to 350 wickets
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 6, 2019
66 M Muralitharan/ R ASHWIN
69 R Hadlee/ D Steyn
70 D Lillee
74 G McGrath
75 M Marshall/ R Herath#INDvSA