राजकोट के राजा रविंद्र जडेजा ने बनाया गजब रिकॉर्ड, कपिल देव-अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
India vs England 3rd Test: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बेन स्टोक्स और टॉम हार्टली को आउट कर खास रिकॉर्ड अपने
जडेजा पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने भारत में 200 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले (350), रविचंद्रन अश्विन (347), हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) जैसे दिग्गजों ने यह कारनामा किया था।
इसके अलावा जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
Trending
Stat Alert
— RevSportz (@RevSportz) February 17, 2024
Ravindra Jadeja becomes the 5th bowler to take 200 Test Wickets in India, Only the 4th spinner to do so
350 - Anil Kumble in 115 inns
347 - Ravichandran Ashwin in 112 inns
265 - Harbhajan Singh in 103 inns
219 - Kapil Dev in 119 inns
200* - Ravindra Jadeja in… pic.twitter.com/ksl0lqxjEA
इससे पहले जडेजा ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाते हुए शानदार शतक जड़ा और 225 गेदों मे 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली।
इस शतकीय पारी के दौरान जडेजा ने टेस्ट में अपने 3000 रन भी पूरे किए। वह भारत के सिर्फ तीसरे क्रिकेटर बने, जिन्होंने टेस्ट में 250 या उससे ज्यादा विकेट और 3000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले सिर्फ कपिल देव औऱ रविचंद्रन अश्विन ने ही यह मुकाम हासिल किया था।
Also Read: Live Score
मुकाबले की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 445 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम धमाकेदार शुरूआत के बाद 319 पर ही सिमट गई और भारत को 126 रन की अहम बढ़त मिली।