Ranji, (Image Source: IANS)
![]()
कोलकाता, 17 फरवरी (आईएएनएस) पूर्व भारतीय और बंगाल क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बिहार के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।
2004 में बंगाल के लिए पदार्पण करने वाले तिवारी ने 48.56 की औसत से लगभग 10,000 प्रथम श्रेणी रन, 29 शतक और 45 अर्धशतक बनाए। 42.28 के औसत से उन्होंने 169 लिस्ट ए गेम्स में 5581 रन बनाये हैं।