Ravindra Jadeja blasts double hundred against Jammu and Kashmir in Ranji Trophy ()
15 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच में सौराष्ट्र के लिए एक और दोहरा शतक जड़ा। इस शानदार पारी से जडेजा ने अपने विरोधियों को गलत साबित कर दिया और उनको आऱाम देने का चयनकर्ताओँ का फैसला शायद सही नही है।
अपनी 201 रन की पारी में जडेजा ने 313 गेंद खेली और इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 2 छक्के जड़े। वसीम रजा ने अहमद उमर के हाथों कैच पकड़वाकर उनकी पारी का अंत किया।
दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत , जरूर देखें