रविंद्र जडेजा ने जड़ा धमाकेदार दोहरा शतक, टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर दिया करारा जवाब
15 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच में सौराष्ट्र के लिए एक और दोहरा शतक जड़ा। इस शानदार पारी से जडेजा ने अपने विरोधियों को गलत साबित कर
15 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच में सौराष्ट्र के लिए एक और दोहरा शतक जड़ा। इस शानदार पारी से जडेजा ने अपने विरोधियों को गलत साबित कर दिया और उनको आऱाम देने का चयनकर्ताओँ का फैसला शायद सही नही है।
अपनी 201 रन की पारी में जडेजा ने 313 गेंद खेली और इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 2 छक्के जड़े। वसीम रजा ने अहमद उमर के हाथों कैच पकड़वाकर उनकी पारी का अंत किया।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत , जरूर देखें
इससे पहले दिन रविंद्र जडेजा नाबाद 150 रन बनाकर लौटे थे। शेल्डन जैकसन ने 181 रन की पारी खेलकर उनका भरपूर साथ निभाया। जिसके बाद 135 ओवर में 6 विकेट के नुकसान 624 रन सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी।
बता दें कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के चलते रविंद्र जडेजा उन्हें श्रीलंका औऱ ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अब सिलेक्टर्स ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज में आराम दिया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
सौराष्ट्र: किशन परमार, स्नेल पटेल (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), शेल्डन जैक्सन, रॉबिन उथप्पा, प्रेरक मांकड, चिराग जानी, रविंद्र जडेजा, वंदित जीवराजानी, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, शौर्य सानंदिया
जम्मू और कश्मीर: अहमद बेंडी, शुभम खजुरिया, प्रणव गुप्ता, इयान देव सिंह, परवेज रसूल (कप्तान), आदित्य सिंह, पुनीत बिष्ट (विकेटकीपर), सामील्ला बेघ, वासीम रजा, मोहम्मद मुधीसिर, राम दयाल