IPL 2024: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, तोड़ा एमएस धोनी का अनोखा रिकॉर्ड, युवराज सिंह की कर ली बराबरी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रविवार (5 मई) को पंजाब किंग्स (PBKS)के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से...
जडेजा आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्हें फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए 16वीं बार यह अवॉर्ड मिला है। इस लिस्ट में उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा, जो अभी तक 15 बार चेन्नई के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं।
Most M.O.M Awards for CSK in IPL
16 - Ravindra Jadeja*
15 - MS Dhoni
12 - Suresh Raina
11 - Ruturaj Gaikwad
10 - Michael Hussey
6 - Faf Duplessis
6 - Shane Watson
5 - Murali Vijay
4 - Devon Conway
4 - Matthew Hayden#PBKSvCSKTrending
— (@Shebas_10dulkar) May 5, 2024
इसके अलावा वह एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा बार 40 या उससे ज्यादा रन और तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। तीसरी बार उन्होंने यह कारनामा कर शेन वॉटसन और युवराज सिंह की बराबरी की है।
40 runs + 3 wickets in an IPL match
— Ram Garapati (@srk0804) May 5, 2024
(most times)
3 times - Ravindra Jadeja*
3 times - Shane Watson
3 times - Yuvraj Singh
2 times - Andre Russell#CSKvsPBKS
Also Read: Live Score
मुकाबले की बात करें तो चेन्नई ने इस मैच में पंजाब को 28 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने रविंद्र जडेजा (43), ऋतुराज गायकवाड़ (32) और डेरिल मिचेल (30) की पारियों के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब 9 विकेट गवाकर 139 रन ही बना सकी। मेजबान टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन और शशांक सिंह ने 27 रन बनाए।