IPL 2024: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, तोड़ा एमएस धोनी का अनोखा रिकॉर्ड, युवराज सिंह की कर ली बराबरी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रविवार (5 मई) को पंजाब किंग्स (PBKS)के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से...
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रविवार (5 मई) को पंजाब किंग्स (PBKS)के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
जडेजा ने पहले बल्लेबाजी में चेन्नई के टॉप स्कोरर रहे और 26 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi