IND vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका, रविंद्र जडेजा हो सकते हैं दूसरे टेस्ट से बाहर
हैदराबाद टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद अब मेजबान टीम को एक और झटका लगा है।
मांसपेशियों में आया खिंचाव
आपको बता दें कि हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन रविंद्र जडेजा बैटिंग करते हुए थोड़े परेशान दिखे थे। जिस गेंद पर वो रन आउट हुए उस दौरान भी जडेजा रन लेते हुए संघर्ष कर रहे थे। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आया था। यही वजह है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
Trending
Ravindra Jadeja Might Miss The Second Test At Visakhapatnam due to a hamstring niggle! #INDvENG #India #Jadeja #CricketTwitter #TeamIndia pic.twitter.com/L0mPnYrGH7
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 28, 2024
भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका
अगर रविंद्र जडेजा विशाखापट्टनम में होने वाले मैच से बाहर हो जाते हैं तो ये मेजबानों के लिए बड़ा झटका होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जडेजा बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करते हैं। जडेजा ने हैदराबाद टेस्ट में पहली इनिंग में बॉलिंग करके तीन विकेट चटकाए थे। वहीं बैटिंग करते हुए भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा दूसरी इनिंग में भी जडेजा के नाम दो विकेट थे। ऐसे में इस हरफनमौला खिलाड़ी का बाहर होना भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
Also Read: Live Score
बात करें अगर विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट की तो ये मुकाबला 2 फरवरी से शुरू होगा। यानी फिलहाल ये मैच शुरू होने में काफी दिनों का समय है। ऐसे में भारतीय टीम और फैंस यही उम्मीद करेंगे कि जडेजा इस दौरान अपनी रिकवरी कर लें और एक बार फिर खेलने के लिए उपलब्ध रहें।