RCB aim to keep slim playoff hopes alive against high-flying Mumbai ()
मुंबई, 1 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के प्ले-ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज दिन में चार बजे से खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी औपचारिकता पूरी करने उतरेगी।
हालांकि आरसीबी अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है। लेकिन इसके लिए उसे अपने बाकी बचे चार मैचों में बड़े अंतर से जीत हासिल करन होगी और उसके बाद दूसरी टीमों के परिणाम उसके लिए प्लेऑफ की राह बना सकते हैं। लेकिन इसकी उम्मीद काफी कम है।
वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले आईपीएल के 12वें मैच में 14 अप्रैल को मुंबई ने बेंगलोर को उसी के घर में चार विकेट से हराया था।