Advertisement

7 पारी में 333 रन ठोकने वाला बल्लेबाज IPL 2023 के पहले हाफ से हो सकता है बाहर,RCB को बड़ा झटका

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल 2022 में धमाल मचाने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) चोट के कारण आगामी सीजन के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं। पाटीदार फिलहाल बेंगलुरु स्थित एनसीए में हैं और एड़ी की चोट

Advertisement
7 पारी में 333 रन ठोकने वाला बल्लेबाज IPL 2023 के पहले हाफ से हो सकता है बाहर,RCB को बड़ा झटका
7 पारी में 333 रन ठोकने वाला बल्लेबाज IPL 2023 के पहले हाफ से हो सकता है बाहर,RCB को बड़ा झटका (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 25, 2023 • 11:02 PM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल 2022 में धमाल मचाने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) चोट के कारण आगामी सीजन के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं। पाटीदार फिलहाल बेंगलुरु स्थित एनसीए में हैं और एड़ी की चोट से उभर रहे हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 25, 2023 • 11:02 PM

ईएसपीनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार पाटीदार को तीन हफ्ते तक आराम की सलाह दी गई है। जिसके बाद उनका एमआरआई स्कैन होगा और फिर उनके दूसरे हाफ में खेलने को लेकर फैसला किया जाएगा। टीम के साथ जुड़ने से पहले पाटीदार चोटिल हो गए थे। अब एनसीए से हरी झंडी मिलने के बाद ही वह आरसीबी के साथ जुड़ सकेंगे। 

Trending

बता दें कि पाटीदार को पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। टूर्नामेंट के बीच में विकेटकीपर लवनिथ सिसौदिया के बाहर होने के बाद पाटीदार को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था। 

पाटीदर ने पिछले सीजन आरसीबी के लिए 7 पारियों में 152.75 की स्ट्राईक रेट से 333 रन बनाए। आरसीबी के लिए रन बनाने के मामले में वह कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के बाद तीसरे नंबर पर रहे थे। पाटीदार ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में 49 गेंदों में शतक जड़ा था, जो आईपीएल में किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक है।

इसके बाद पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया। पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मध्य प्रदेश की टीम का हिस्सा रहे।

जोश हेजलवुड को लेकर संशय बरकरार

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

पाटीदार के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के भी शुरूआत मुकाबलों मे खेलने को लेकर संशय है। हेजलवुड फिलहाल एच्‍लीस टेंडोनाइटिस से उभर रहे हैं। हेजलवुड इस चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बीच में ही छोड़कर वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। 

Advertisement

Advertisement