7 पारी में 333 रन ठोकने वाला बल्लेबाज IPL 2023 के पहले हाफ से हो सकता है बाहर,RCB को बड़ा झटका (Image Source: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल 2022 में धमाल मचाने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) चोट के कारण आगामी सीजन के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं। पाटीदार फिलहाल बेंगलुरु स्थित एनसीए में हैं और एड़ी की चोट से उभर रहे हैं।
ईएसपीनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार पाटीदार को तीन हफ्ते तक आराम की सलाह दी गई है। जिसके बाद उनका एमआरआई स्कैन होगा और फिर उनके दूसरे हाफ में खेलने को लेकर फैसला किया जाएगा। टीम के साथ जुड़ने से पहले पाटीदार चोटिल हो गए थे। अब एनसीए से हरी झंडी मिलने के बाद ही वह आरसीबी के साथ जुड़ सकेंगे।
बता दें कि पाटीदार को पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। टूर्नामेंट के बीच में विकेटकीपर लवनिथ सिसौदिया के बाहर होने के बाद पाटीदार को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था।