रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से आरसीबी और गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले मैच से होगी। इस मैच से पहले, कोहली ने सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
कोहली ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। चेज़ मास्टर ने पाकिस्तान के खिलाफ़ 100* (111) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 84 (98) की शानदार पारियां खेली थीं, जिससे दोनों मौकों पर भारत को जीत मिली थी। कोहली टूर्नामेंट की पांच पारियों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाकर टूर्नामेंट के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
हालांकि, कोहली का फॉर्म सभी फॉर्मेट में थोड़ा अलग-अलग रहा है और ये आरसीबी फैंस के लिए थोड़ी चिंता की बात होगी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसने आरसीबी फैंस को और चिंतित कर दिया है। इस वीडियो में विराट कोहली को एम. चिन्नास्वामी में अपने नेट अभ्यास के दौरान क्लीन बोल्ड होते हुए देखा गया है।
. @Ctrlmemes_ pic.twitter.com/yQw1NGQUZA
— (@ctrlmeme) March 17, 2025