राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को मैच जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया है। हालांकि, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले पांच ओवर में ही 48 रन जोड़ दिए।
इसके बाद पहले पड्डिकल आउट हुए और उसके कुछ देर बाद विराट कोहली भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर पवेलियन चले गए। आउट होने से पहले विराट ने 20 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। इस दौरान वो शानदार लय में नज़र आ रहे थे लेकिन रियान पराग के शानदार थ्रो ने उनकी पारी का अंत कर दिया।
जिस ओवर में विराट रनआउट हुए उससे एक गेंद पहले ही रियान पराग ने क्रिस मॉरिस की गेंद पर उनका कैच छोड़ा था और ऐसा लग रहा था कि शायद विराट इस जीवनदान का फायदा उठाएंगे लेकिन अगली ही गेंद पर फिर उन्होंने गेंद को पराग के पास खेल दिया और एक रन चुराने के लिए भाग पड़े।