Advertisement

पार्थिव, स्टोइनिस ने बेंगलोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

जयपुर, 2 अप्रैल - पार्थिव पटेल (67) के बाद अंत में मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 31) की पारी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवरों...

Advertisement
Parthiv Patel
Parthiv Patel (Image - IANS)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Apr 02, 2019 • 10:38 PM

जयपुर, 2 अप्रैल - पार्थिव पटेल (67) के बाद अंत में मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 31) की पारी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रनों के अपेक्षाकृत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
April 02, 2019 • 10:38 PM

इन दोनों के अलावा बेंगलोर का कोई और बल्लेबाजी राजस्थान की कसी हुई गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका। राजस्थान के लिए खासकर श्रेयस गोपाल ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट लिए जबकि एक विकेट जोफ्रा आर्चर को मिला।

राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बेंगलोर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। विराट कोहली और पार्थिव ने बेंगलोर को सधी हुई शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। 25 गेंदों पर तीन चौके मारने वाले कोहली, गोपाल की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए। गोपाल ने ही बेंगलोर के एक और स्टार अब्राहम डिविलियर्स को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 71 के कुल स्कोर पर डिविलियर्स की 13 रनों की पारी का अंत किया।

वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायेर (1) एक बार फिर विफल रहे और 73 के कुल स्कोर पर गोपाल का तीसरा शिकार बने।

बेंगलोर के लिए एक अच्छी बात यह थी कि दूसरे छोर से पार्थिव लगातार रन बना रहे थे और स्कोरबोर्ड चालू रखे हुए थे। उन्हें दूसरे छोर से तेजी से रन बनाने वाला बल्लेबाज नहीं मिल रहा था और इसलिए उन्होंन खुद रन गति बढ़ाने की कोशिश की। इसी प्रयास में वह 126 के कुल स्कोर पर 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर का शिकार हुए। पार्थिव ने अपनी पारी में 41 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा दो छक्के मारे।

यहां से मार्कस स्टोइनिस ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और 28 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का मारा। उनके साथ मोइन अली नौ गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद लौटे। इन दोनों ने आखिरी ओवर में 17 रन जोड़े। 

Trending


आईएएनएस

 

Advertisement

TAGS IPL 2019
Advertisement