IPL 2024: दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार और डु प्लेसिस ने ठोके पचासे, RCB ने MI को दिया 197 का लक्ष्य
कप्तान फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक की शानदार पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को जीत...
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 23 रन के कुल स्कोर तक विराट कोहली (3) औऱ डेब्यू मैच खेल रहे विल जैक्स (8) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डु प्लेलिस औऱ पाटीदार ने मिलकर पारी को संभाला औऱ तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े।
डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 61 रन (4 चौके और 3 छक्के) और पाटीदार ने 26 गेंदों में 50 रन (3 चौके औऱ 4 छक्के) रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म इस मुकाबले में भी जारी रहा औऱ वह बिना खाता खोले आउट हो गए। पाटीदार की जगह इम्पैक्ट सब्सीट्यूट के तौर पर आए सौरव चौहान (9) कुछ खास नहीं कर पाए।
Trending
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 53 रन (5 चौके औऱ 3 छक्के) की तूफानी पारी खेली, जिसकी बदौलत आरसीबी ने 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया।
मुंबई इंडियंस के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा आकाश मधवाल, गेराल्ड कोइट्जे और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट लिया।
टीमें:
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोइट्जे , जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, श्रेयस गोपाल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, महिपाल लाॅमरोर, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, विजयकुमार विषक, रीस टॉप्ली, आकाश दीप
मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई
Also Read: Live Score
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: सुयश प्रभुदेसाई, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, राजन कुमार, कर्ण शर्मा