RCB to opt to bat first against Mumbai Indians ()
मुंबई, 1 मई (Cricketnmore)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 38वें मैच में सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
मुंबई की टीम इस संस्करण में शुरू से ही शानदार फॉर्म में है। वहीं बेंगलोर की टीम खराब दौर से गुजर रही है और प्ले ऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। बेंगलोर की टीम आठ टीमों की अंकतालिका में सातवें स्थान पर है, वहीं मुंबई की टीम दूसरे स्थान पर है।