RCB vs DC: दमदार आगाज़ के बाद बेंगलुरु की पारी बिखरी, टिम डेविड की पारी से 163 तक पहुंची टीम
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 163/7 रनों पर रोक दिया। शुरुआत धमाकेदार रही लेकिन मध्यक्रम का बिखराव बेंगलुरु को भारी पड़ा।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी को 163 रनों पर सीमित कर दिया। बेंगलुरु की शुरुआत तूफानी रही, लेकिन मध्यक्रम में विकेटों की झड़ी लग गई जिससे टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी।
विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने धमाकेदार शुरुआत दी। तीसरे ओवर के बाद टीम का स्कोर 53/0 था, जो आईपीएल में उनका दूसरा सबसे तेज टीम अर्धशतक है। सॉल्ट ने सिर्फ 17 गेंदों में 37 रन बनाए, लेकिन रनिंग में गलतफहमी के कारण रन आउट हो गए।
Also Read
जहां एक ओर मिचेल स्टार्क और अक्षर पटेल महंगे साबित हुए, वहीं युवा स्पिनर विप्रज निगम ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए। एक ओर से उन्होंने रन फ्लो रोका, जिससे दबाव बना और विकेट गिरते गए।
देवदत्त पडीक्कल (1), लिविंगस्टोन (4), जितेश शर्मा (3) और कप्तान रजत पाटीदार (25) जैसे बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। 61/0 से 117/6 का सफर बेंगलुरु के लिए निराशाजनक रहा।
कुलदीप यादव ने भी घातक गेंदबाज़ी की। उन्होंने रजत पाटीदार और जितेश शर्मा के विकेट चटकाए और अपने 4 ओवर में केवल 17 रन दिए।
आखिर में टिम डेविड ने 20 गेंदों में 37 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 160 के पार पहुंचाया।
दिल्ली की गेंदबाज़ी का हाल
-
विप्रज निगम: 4 ओवर, 18 रन, 2 विकेट
-
कुलदीप यादव: 4 ओवर, 17 रन, 2 विकेट
-
मोहित शर्मा: 2 ओवर, 10 रन, 1 विकेट
-
मुकेश कुमार: 3 ओवर, 26 रन, 1 विकेट
-
स्टार्क और अक्षर रहे महंगे
अब दिल्ली के पास मौका
अब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 164 रन बनाने होंगे। टीम इस सीज़न में अभी तक अजेय रही है, और अगर आज का मैच भी जीतती है तो वो अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच सकती है।