IPL 2020: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास,आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आबू धाबी के शेख अबू जायद स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 13वें मुकाबले में इतिहास रच दिया। रोहित ने अपनी पारी में दूसरा रन बनाते ही
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma 5000 Runs) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित ने गुरुवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में आईपीएल के 13वें संस्करण के 13वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह उपलब्धि पूरी की। इस मैच को शुरू होने से पहले रोहित को आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे करने के लिए केवल दो ही रनों की दरकार थी।
रोहित ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर चौका लगाकर आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए। उन्होंने 192 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। रोहित ने आईपीएल में अब तक एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं।
Trending
रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अब तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे ऊपर अब चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना हैं जो दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 193 मैचों में अब तक 5368 रन बनाए हैं। रैना आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेल रहे हैं। रैना के नाम एक शतक और 38 अर्धशतक हैं।
रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। कोहली ने 180 मैचों में अब तक 5430 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम पांच शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं।
हालांकि पारियों के हिसाब से हिटमैन रोहित सबसे धीरे यह मुकाम हासिल किया है। रैना ने 173 और कोहली ने 157 पारियों में आईपीएल में 5000 रन पूरे किए थे। जबकि रोहित ने इसके लिए 187 पारियां खेली हैं।
रोहित ने इस मुकाबले में 45 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली। इस आईपीएल में उनका यह दूसरा अर्धशतक है।
क्लिक करें: तस्वीरें के जरिए देंखें IPL 2020 के सबसे बेहतरीन पल